अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हो गई। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए। पारी से हार बचाने के लिए उन्हें फ़िलहाल 234 रन और बनाने होंगे। केविन कसुजा 20 और प्रिंस मैसवौरे 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दिन की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहला विकेट 91 रन के कुल स्कोर पर गिरा। केविन कसुजा 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैसवौरे भी 65 रन बनाकर आउट हो गए। मुसाकांदा टिकने के बाद 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और जिम्बाब्वे की स्थिति खराब हो गई। यहाँ से सिकन्दर रजा ने काफी संघर्ष किया और फॉलोऑन टालने का प्रयास भी किया लेकिन वह भी 85 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। निचले क्रम से चकाबवा ने 33 रन बनाए और जिम्बाब्वे की पहली पारी 287 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए लेकिन सबसे ज्यादा रन भी उनकी गेंदों पर बने। उन्होंने 138 रन दिए। आमिर हमजा ने 3 विकेट प्राप्त किये। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को अंतिम सेशन में फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और फॉलोऑन दिया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज केविन कसुजा और प्रिंस मैसवौरे ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और दोनों ने मिलकर 24 रन जोड़े। फ़िलहाल अफगानिस्तान से जिम्बाब्वे की टीम 234 रनों से पीछे है और उनके ऊपर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। अफगानिस्तान की टीम किसी भी हालत में मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
संक्षिप्त स्कोर
अफगानिस्तान पहली पारी: 545/4 d
जिम्बाब्वे: 287/10, 24/0 f