असगर अफगान का नाबाद शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अफगानिस्तान का बड़ा स्कोर

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने धाकड़ बल्लेबाजी कर प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। असगर अफगान 106 और हशमतुल्लाह शाहीदी 86 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज जावेद अहमदी जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने महज 4 रन बनाए। इसके बाद इब्राहिम जाद्रान और रहमत शाह ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। रहमत शाह भी 23 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। यहाँ से इब्राहिम जाद्रान और हशमतुल्लाह शाहीदी ने मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। जाद्रान अपना अर्धशतक बनाने के बाद 72 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चले गए।

तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान असगर अफगान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और हशमतुल्लाह शाहीदी ने उनका बखूबी साथ निभाया। असगर अफगान ने तेजी से बल्लेबाजी की, वहीँ शाहीदी ने धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए एक बड़ी शतकीय साझेदारी की। इस दौरान असगर अफगान ने अपना शतक पूरा किया और शाहीदी ने अर्धशतक बनाया। दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 307 रन रहा। असगर अफगान ने नाबाद 106 रन के लिए 135 गेंदों का सामना किया। दूसरी तरफ हशमतुल्लाह शाहीदी ने नाबाद 86 रन की पारी के लिए 229 गेंदों का सामना किया। जिम्बाब्वे के गेंदबाज दिन भर विकेट के लिए तरसते रहे। उनके लिए विक्टर न्याऊची और रयान बर्ल में 1-1 विकेट हासिल किया।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान पहली पारी: 307/3

Quick Links