अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद भारत का दौरा कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की टीम भारत आ सकती है। हालांकि ये टूर ज्यादा बड़ा नहीं होगा और केवल कुछ ही मुकाबले इस दौरान खेले जा सकते हैं।
भारतीय टीम को 7 जून से लेकर 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर दोनों देशों के बोर्ड्स की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अफगानिस्तान भारत का दौरा करेगी।
बीसीसीआई से जुड़े एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, "हां अफगानिस्तान की टीम जून में भारत का एक छोटा दौरा करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन होगा।"
अफगानिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जीती थी टी20 सीरीज
अफगानिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया था। टीम को मिली इस जीत से कप्तान राशिद खान काफी खुश नजर आए थे लेकिन उन्होंने कुछ एरिया में सुधार की भी बात कही थी।
राशिद खान ने कहा था कि इस टीम का हिस्सा होने का ये एक खास मौका है। सबने काफी अच्छा सहयोग दिया। हमारे लिए ये एक बड़ी सीख है। दबाव में हमने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। पहले हम दबाव में बिखर जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की सीरीज हमारे लिए अच्छी तैयारी है। बस कुछ एरिया में सुधार की जरूरत है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम में कई बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं और ये खिलाड़ी दुनिया की दिग्गज टीमों को टक्कर देने में सक्षम हैं।