अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) अगले साल तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। ये मुकाबले जनवरी 2024 में खेले जाएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि टीम इंडिया का टूर करेगी। ये पहली बार होगा जब लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच हुआ था लेकिन कोई सफेद गेंद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई थी। केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता रहा है।
अफगानिस्तान और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा और तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्होंने पहली बार चार मुकाबले जीते और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि, करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से मिली हार की वजह से उनका सेमीफाइनल में जाने का सपना पूरा नहीं हो सका था।
अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आये और उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल तैयार होगा। उन्होंने कहा था कि गेंदबाजी हमेशा से अफगानिस्तान की ताकत रही है लेकिन इस बार बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। यह पहली बार है जब हम हालात के अनुरूप टीम चुनने की स्थिति में थे। भविष्य उज्जवल लग रहा है और हमारा काम खिलाड़ियों को तैयार करके यह सुनिश्चित करना है कि हमारा क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।