फ़रवरी में टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी अफगानिस्तान, अहम दौरे का हुआ ऐलान 

Australia v Afghanistan - ICC Men
Australia v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

अगले महीने अफगानिस्तान की टीम यूएई (UAE vs AFG) का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 फ़रवरी से होगी। पिछले साल नवंबर में दोनों देशों के बीच अगले पांच सालों के लिए एक डील हुई थी, जिसमें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को अगले पांच वर्षों के लिए लॉजिस्टिकल और इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायता की पेशकश करेगा, और साथ ही इस अवधि के दौरान उनके घरेलू मैचों की मेजबानी भी करेगा। परिणामस्वरूप, अफगानिस्तान डील के खत्म होने तक हर साल यूएई के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए प्रतिबद्ध है।

एसीबी के सीईओ नसीम खान ने कहा,

हम इस साझेदारी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारी हालिया बातचीत और उसके परिणामों से खुश हैं। इस टी20ई सीरीज में खेलना हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता में पहला कदम है, और हम ईसीबी के साथ एक निरंतर संबंध की आशा कर रहे हैं।

दोनों टीमें मार्च 2018 के बाद पहली बार किसी फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। हालांकि, यह सीरीज 2023-27 चक्र के दौरान आईसीसी के एफटीपी का हिस्सा नहीं है, जहां उन्हें 21 टेस्ट, 45 वनडे और 57 टी20 खेलने हैं। यह इस साल अफगानिस्तान की पहली सीरीज भी होगी। इसके बाद मार्च में टीम को पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो कि दोनों देशों की सहमति के से न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जानी है।

यूएई सीरीज के लिए, अफगानिस्तान ने यूएई में तैयारी शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों की प्रारंभिक स्क्वाड का चयन किया है। राशिद खान मेहमान टीम की अगुवाई करेंगे जो सीरीज से पहले अबुधाबी में कंडीशनिंग कैंप के लिए अगले सप्ताह यूएई के लिए रवाना होंगे। इसके बाद टीम का अंतिम रूप से चयन होगा और स्क्वाड में 17 खिलाड़ियों को ही रखा जायेगा।

अफगानिस्तान का 22 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है :

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अब्दुल रहमान रहमानी, अफसर जजई, अजमतुल्लाह उमरजई, बिलाल सामी, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, गुलबदीन नैब, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नांग्याल खरोटी, नवीन उल हक, निजत मसूद, नूर अहमद, रहमत शाह, सेदिकुल्लाह अटल, शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, जहीर खान।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment