अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए दूसरे टी20 में आयरलैंड को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20 ओवर में 278/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 194/6 का स्कोर ही बना पाई।
अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड स्कोर में मैन ऑफ़ द मैच हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने सिर्फ 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्कों की मदद से 162 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने उस्मान घनी के साथ पहले विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी निभाई, जो टी20 क्रिकेट की अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 278/3 का स्कोर बनाया। हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई की धुआंधार पारी के अलावा उस्मान घनी (48 गेंद 73) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया (263/3 vs श्रीलंका, 2016) का विश्व रिकॉर्ड टूट गया। जवाब में कप्तान पॉल स्टर्लिंग (50 गेंद 91) की धुआंधार पारी के बावजूद आयरलैंड की टीम 194/6 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। राशिद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
मैच में अफगानिस्तान की तरफ से बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड पर एक नज़र:
# टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड (278/3)
# टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड (236, पहला विकेट)
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई 162*, रिकॉर्ड आरोन फिंच - 172 vs ज़िम्बाब्वे 2018)
# टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज (हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई 16) और किसी भी टीम (22) द्वारा सबसे ज्यादा छक्कों का विश्व रिकॉर्ड।
# राशिद खान (24 विकेट vs आयरलैंड) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी गेंदबाज का एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान: 278/3 (हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई 162*, उस्मान घनी 73)
आयरलैंड: 194/6 (पॉल स्टर्लिंग 91, राशिद खान 4/25)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं