महज 18 साल की उम्र में मचाया धमाल, IPL में लग सकती है करोड़ों की बोली; कौन है अफगानिस्तान का ये युवा स्टार?

अल्लाह गजनफर के लिए महंगी बोली लग सकती है (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
अल्लाह गजनफर के लिए महंगी बोली लग सकती है (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Afghanistan Young Bowler Could Get Big Price In IPL Auction : आईपीएल में हर साल कई सारे खिलाड़ियों की बोली लगती है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगती है और वो रातों-रात स्टार बन जाते हैं। इसके अलावा कुछ नए खिलाड़ियों को भी हर साल मौका मिलता है, जिसके जरिए वो क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। इस साल अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर का जलवा आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान देखने को मिल सकता है।

अल्लाह गजनफर की अगर बात करें तो अफगानिस्तान के वो उभरते हुए सितारे हैं। जिस तरह से राशिद खान ने काफी कम उम्र में अपने परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थी। उसी नक्शे कदम पर अल्लाह गजनफर भी चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ 5 ही वनडे मैच खेले हैं और 4 ही विकेट लिए हैं लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है वो काफी शानदार गेंदबाज आगे चलकर साबित हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद तीसरे वनडे में 15 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। इससे पता चलता है कि अल्लाह गजनफर कितने उपयोगी खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए साबित हो सकते हैं।

अल्लाह गजनफर पिछले सीजन केकेआर टीम का हिस्सा थे

इससे पहले आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान भी उनका नाम सामने आया था लेकिन वो अनसोल्ड हो गए थे। हालांकि बाद में केकेआर ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। तब अल्लाह गजनफर उतना फेमस नहीं थे और इसी वजह से आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से वो काफी सुर्खियों में आ गए हैं। इसी वजह से गजनफर के लिए काफी महंगी बोली आईपीएल ऑक्शन में लग सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम उन्हें ऑक्शन के दौरान खरीदती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now