घाना में आयोजित किये जा रहे African Games 2023 का महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 7 से 13 मार्च तक खेला गया। फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रोमांचक तरीके से स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक के मुकाबले में नाइजीरिया ने यूगांडा को 3 विकेट से हराया।
टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए से दक्षिण अफ्रीका (3 मैच 2 जीत) और नाइजीरिया (3 मैच 1 जीत और बेहतर नेट रन रेट) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं ग्रुप बी से ज़िम्बाब्वे (3 मैच 3 जीत) और यूगांडा (3 मैच 2 जीत) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए में तंज़ानिया (3 मैच 1 जीत) तीसरे और नामीबिया (3 मैच 1 जीत) चौथे स्थान पर रही, वहीं ग्रुप बी में केन्या (3 मैच 1 जीत) तीसरे और रवांडा (3 मैच 3 हार) चौथे स्थान पर रही।
पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने यूगांडा को 50 रनों से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ज़िम्बाब्वे ने नाइजीरिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में यूगांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 76/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नाइजीरिया ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की और कांस्य पदक जीता।
फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 112/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका भी 20 ओवर में 112/8 का स्कोर ही बना सकी। सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी और ज़िम्बाब्वे ने सिर्फ 2 गेंदों में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। ज़िम्बाब्वे की केलिस एंढलोवु (28 एवं 2/21) को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया और साथ ही टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने के अलावा 59 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
ज़िम्बाब्वे की मोडेस्टर मुपाचिकवा ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में नाइजीरिया की लिलियन उडेह ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।