ज़िम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर चौंकाया, सुपर ओवर से हुआ विजेता का फैसला

                    Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

घाना में आयोजित किये जा रहे African Games 2023 का महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 7 से 13 मार्च तक खेला गया। फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रोमांचक तरीके से स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक के मुकाबले में नाइजीरिया ने यूगांडा को 3 विकेट से हराया।

टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए से दक्षिण अफ्रीका (3 मैच 2 जीत) और नाइजीरिया (3 मैच 1 जीत और बेहतर नेट रन रेट) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं ग्रुप बी से ज़िम्बाब्वे (3 मैच 3 जीत) और यूगांडा (3 मैच 2 जीत) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए में तंज़ानिया (3 मैच 1 जीत) तीसरे और नामीबिया (3 मैच 1 जीत) चौथे स्थान पर रही, वहीं ग्रुप बी में केन्या (3 मैच 1 जीत) तीसरे और रवांडा (3 मैच 3 हार) चौथे स्थान पर रही।

पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने यूगांडा को 50 रनों से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ज़िम्बाब्वे ने नाइजीरिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में यूगांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 76/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नाइजीरिया ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की और कांस्य पदक जीता।

फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 112/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका भी 20 ओवर में 112/8 का स्कोर ही बना सकी। सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी और ज़िम्बाब्वे ने सिर्फ 2 गेंदों में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। ज़िम्बाब्वे की केलिस एंढलोवु (28 एवं 2/21) को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया और साथ ही टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने के अलावा 59 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

ज़िम्बाब्वे की मोडेस्टर मुपाचिकवा ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में नाइजीरिया की लिलियन उडेह ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now