एफ्रो-एशिया कप का आयोजन सिर्फ दो बार ही हो पाया। 2005 में पहली बार अफ्रीका और एशिया XI के बीच दक्षिण अफ्रीका में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसके बाद 2007 में दोनों टीमों का सामना भारत में हुआ था। हालाँकि इसके बाद यह टूर्नामेंट फिर आयोजित नहीं हो पाया। गौरतलब है कि दोनों बार टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई।
एफ्रो एशिया कप में उस समय दोनों टीमों की तरफ से कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था और काफी रोमांचक मैच खेले गए थे। 2005 में दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, वहीं 2007 में एशिया XI ने अफ्रीका XI को 3-0 से बुरी तरह हराया था।
आइये नजर डालते हैं दोनों टूर्नामेंट में मैच परिणाम और आंकड़ों पर:
2005 एफ्रो-एशिया कप (कप्तान - इंज़माम-उल-हक़ और शॉन पोलक एवं ग्रीम स्मिथ)
पहला वनडे - 17 अगस्त को अफ्रीका XI ने एशिया XI को दो रनों से हराया। सेंचुरियन में अफ्रीका XI ने पहले खेले हुए 198 रन बनाये, जिसके जवाब में एशिया XI 196 रन ही बना सकी। एश्वेल प्रिंस को 78 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
दूसरा वनडे - 20 अगस्त को डरबन में एशिया XI ने अफ्रीका XI को 17 रनों से हराया। एशिया XI ने 'मैन ऑफ द मैच' कुमार संगकारा (61) और महेला जयवर्धने (52) के अर्धशतकों की मदद से 267/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफ्रीका XI 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
तीसरा वनडे - 21 अगस्त को डरबन में तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। 48 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए अफ्रीका XI की टीम सिर्फ 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में एशिया XI का स्कोर जब 8/2 (3 ओवर) था, तभी बारिश आ गई और मैच पूरा नहीं हो सका। शोएब अख्तर (2/16) को मैन ऑफ द मैच और ज़हीर खान को सीरीज में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
2007 एफ्रो-एशिया कप (कप्तान - महेला जयवर्धने एवं जस्टिन केम्प)
पहला वनडे - 6 जून को बैंगलोर में एशिया XI ने अफ्रीका XI को 34 रनों से हराया। एशिया XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद युसूफ (66) और महेला जयवर्धने (65) के अर्धशतकों की मदद से 317/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 'मैन ऑफ द मैच' शॉन पोलक (130) के बेहतरीन शतक के बावजूद अफ्रीका XI 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दूसरा वनडे - 9 जून को चेन्नई में एशिया XI ने अफ्रीका XI को 31 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया XI ने सौरव गांगुली के 88, वीरेंदर सहवाग के 52 और मोहम्म्द युसूफ के 51 रनों की मदद से 337/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मार्क बाउचर (73) और बोएटा डिपेनार (67) के अर्धशतकों के बावजूद अफ्रीका XI 306 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिलहारा फर्नांडो (4/36) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
तीसरा वनडे - 10 जून को चेन्नई में ही एशिया XI ने अफ्रीका XI को 13 रनों से हराया था। एशिया XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' महेंद्र सिंह धोनी (97 गेंद 139) और मैन ऑफ द सीरीज महेला जयवर्धने (106 गेंद 107, 3 मैच में 217 रन) के शतकों की मदद से 331/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जस्टिन केम्प के 86, एबी डीविलियर्स के 70 और शॉन पोलक के नाबाद 58 के बावजूद अफ्रीका XI 318/7 का स्कोर ही बना सकी।
यह भी पढ़ें - भारत के अलावा 2 और टीमों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर
बल्लेबाजी रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा रन
शॉन पोलक - 298 रन, 6 मैच
महेला जयवर्धने - 269 रन, 5 मैच
पारी में सबसे बड़ा स्कोर
महेंद्र सिंह धोनी - 139*, चेन्नई 2007
शॉन पोलक - 130, बैंगलोर 2007
सबसे ज्यादा 50 के स्कोर
महेला जयवर्धने - 3 (1 शतक और 2 अर्धशतक), मोहम्मद युसूफ - 2 (2 अर्धशतक)
शॉन पोलक - 2 (1 शतक और 1 अर्धशतक)
सबसे ज्यादा छक्के
जस्टिन केम्प - 8
महेंद्र सिंह धोनी - 7
सबसे ज्यादा 0
एश्वेल प्रिंस - 2
मोहम्मद अशरफुल, अब्दुल रज्जाक और शाहिद अफरीदी - 1
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
शॉन पोलक - 223 रन, 3 मैच (2007)
महेला जयवर्धने - 217 रन, 3 मैच (2007)
गेंदबाजी रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा विकेट
ज़हीर खान - 11 विकेट, 5 मैच
मोर्ने मोर्कल - 8 विकेट, 3 मैच
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
दिलहारा फर्नांडो - 4/36, चेन्नई 2007
शॉन पोलक - 3/32, सेंचुरियन 2005
सबसे ज्यादा बार पारी में 4 विकेट
दिलहारा फर्नांडो एवं मोहम्मद रफीक़ - 1
एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
ज़हीर खान - 9 विकेट, 3 मैच (2005)
मोर्ने मोर्कल - 8 विकेट, 3 मैच (2007)
अन्य रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा मैच
वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद युसूफ, शॉन पोलक, बोएटा डिपेनार और जस्टिन केम्प - 6
सबसे ज्यादा कैच
महेला जयवर्धने - 6 कैच, 5 मैच
एबी डीविलियर्स - 5 कैच, 5 मैच
सबसे बड़ी साझेदारी
महेला जयवर्धने एवं महेंद्र सिंह धोनी - 218 रन, छठा विकेट, चेन्नई 2007
जस्टिन केम्प एवं शॉन पोलक - 122 रन, छठा विकेट, चेन्नई 2007
विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
मार्क बाउचर - 9 (8 कैच एवं 1 स्टंपिंग), 5 मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 6 (3 कैच एवं 3 स्टंपिंग), 3 मैच