Agni Chopra Double Century Ranji Trophy: इन दिनों रणजी के रण का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है, जहां घरेलू क्रिकेट की प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही हैं। जिसमें भारतीय घरेलू क्रिकेट में युवा बल्लेबाज अग्निदेव चोपड़ा अग्नि की तरह अपनी चमक छोड़ रहे हैं। बॉलीवुड निर्देशक के बेटे अग्निदेव का प्रकोप रणजी में लगातार जारी है और उन्होंने एक और दोहरा शतक जड़ दिया है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सत्र में मिजोरम की टीम से खेल रहे अग्निदेव चोपड़ा ने प्लेट ग्रुप के तीसरे ही मैच में एक और धमाकेदार दोहरा शतक लगाया है। अग्नि ने मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहली पारी में नंबर-3 पर खेलते हुए 269 गेंदों में 29 चौके और 1 छक्के से 218 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस युवा बल्लेबाज का ये लगातार दूसरा दोहरा शतक है, तो वहीं लगातार तीसरा शतक है।
अग्नि चोपड़ा का धमाल जारी, ठोकी एक और डबल सेंचुरी
मुंबई में क्रिकेट का कखहरा सीखने वाले इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने रणजी में तहलका मचाया हुआ है। इस सत्र में वो अपना ये तीसरा मैच खेल रहे हैं और अब तक 3 शतक लगा चुके हैं। वहीं वो इस सत्र में अब तक 3 मैच की 5 पारी में 161 के करीब की औसत से 646 रन बना चुके हैं। वहीं पिछले ही साल डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अब तक 9 मैचों की 17 पारियों में 93.23 की औसत से 1585 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।
बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर के बेटे हैं अग्निदेव चोपड़ा
बॉलीवुड फिल्म जगत में प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे 25 साल के अग्निदेव चोपड़ा धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज का फॉर्म इतना खतरनाक है कि वो लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। जिसमें उन्होंने पिछले ही रणजी मैच में पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था। जिसके बाद इस मैच में उन्होंने लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया है। अग्नि अपने पिता के इतने बड़े फिल्म प्रोड्यूसर होने के बावजूद क्रिकेट में अपना करियर बनाने निकल पड़े और आज वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।