दो डबल सेंचुरी और एक शतक, 25 वर्षीय बल्लेबाज ने मचाई तबाही, टीम इंडिया में होगी एंट्री?

Neeraj
अग्नि चोपड़ा लगातार रन बना रहे हैं (Photo Credit:X/@CricCrazyJohns)
अग्नि चोपड़ा लगातार रन बना रहे हैं (Photo Credit:X/@CricCrazyJohns)

Agni Chopra impressive batting stats in Ranji Trophy: बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा का रणजी ट्रॉफी के लगातार दूसरे सीजन में जलवा बरकरार है। अग्नि ने पिछले सीजन ही फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दमदार डेब्यू किया था। अब इस सीजन की शुरुआत उन्होंने पिछले सीजन से अधिक धमाकेदार की है। अर्धशतक के साथ नया सीजन शुरू करने वाले अग्नि अभी तीसरा ही मैच खेल रहे हैं और उनके बल्ले से एक शतक के अलावा दो दोहरे शतक भी निकल चुके हैं।

अग्नि चोपड़ा ने मचाया तहलका

25 साल के अग्नि इस सीजन अब तक खेली पांच पारियों में क्रमशः 51, 29, 110, 238* और 218 रन बना चुके हैं। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मिजोरम के लिए खेल रहे इस बल्लेबाज ने पांच पारियों में ही 646 रन बना दिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने ये रन 80 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।

पहले सीजन में जब उन्होंने रन बनाए थे तब भी उनकी काफी चर्चा हुई थी, लेकिन तब सवाल ये था कि क्या वो निरंतरता के साथ रन बना पाएंगे। अब दूसरे सीजन में अग्नि ने इसका जवाब भी दे दिया है। उन्होंने लगातार रन बनाकर ये संकेत दे दिए हैं कि अब वह घरेलू क्रिकेट से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भी दावा ठोकेंगे।

अब तक ये रिकॉर्ड्स बना चुके हैं अग्नि

अपने डेब्यू सीजन में अग्नि ने 105, 101, 114, 10, 164, 15, 166 और 92 के स्कोर अपने पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में बनाए थे। इसके साथ ही वह पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में लगातार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। पिछले सीजन उनका औसत 78.25 और स्ट्राइक-रेट 103.30 का रहा था।

इस सीजन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में अग्नि ने पहली पारी में 110 और दूसरी पारी में नाबाद 238 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी मैच में शतक और दोहरा शतक दोनों लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे। कुल मिलाकर वह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के एक ही मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications