पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती हैं। हाल ही में ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंकाया था। अब संन्यास की लिस्ट में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। हालांकि इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल नहीं, बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmad Shahzad) हैं। अहमद शहजाद ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी। दरअसल, पीएसएल 2024 के ड्रॉफ्ट में शहजाद को किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया था।
पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास लेते हुए अहमद शहजाद ने जो नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें लिखा, ‘पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा, मैं यह नोट लिख रहा हूं जो मैंने सोचा था कि इस साल नहीं लिखूंगा। एक और पीएसएल ड्रॉफ्ट चला गया और वही पुरानी कहानी हुई मैं नहीं चुना गया, ऊपर वाला जाने क्यों।’
शहजाद ने अपने घरेलू स्तर पर प्रदर्शन का भी जिक्र किया। शहजाद ने लिखा, ‘मैंने पिछले कुछ सालों से घरेलू सर्किट में लगातार कड़ी मेहनत की है और पाकिस्तान सुपर लीग के ड्रॉफ्ट से ठीक पहले मैंने नेशनल टी20 कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसा लगता है कि मुझे जानबूझकर बाहर रखने की कोशिश की गई है क्योंकि मेरे से कम प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को चुना गया है। लेकिन जब सब कुछ पहले से प्लान हो तो इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे नहीं पता कि पीएसएसल में टॉप घरेलू प्रदर्शन करने वालों को लाने की जिम्मेदारी किसकी है।’
अहमद शहजाद यही नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अच्छे से जानता हूँ कि मुझे पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया। पूरे देश और मेरे फैंस को यह बहुत जल्द पता चल जाएगा।’