Ahmad Shahzad Shocking Claim : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अहमद शहजाद अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो अपने यू-ट्यूब चैनल या किसी न्यूज चैनल पर कुछ ना कुछ ऐसे बयान देते रहते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। अब अहमद शहजाद ने एक ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने एक पोडकास्ट के दौरान कहा कि हैंडसम होने की वजह से उन्हें अपने करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अहमद शहजाद के मुताबिक इस फील्ड में अगर आप देखने में अच्छे हैं तो कुछ लोग आपसे जलन करने लगते हैं। उन्हें आपके ऊपर गुस्सा आता है।
अहमद शहजाद की अगर बात करें तो 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का वो हिस्सा थे। इसके अलावा 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम में भी वो थे। उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए साल 2019 में खेला था। इसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है। अहमद शहजाद की अगर बात करें तो अभी उनकी उम्र सिर्फ 33 साल है लेकिन इसके बावजूद पिछले छह साल से वो पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेले हैं। अब ऐसा लगता भी नहीं है कि उनकी टीम में वापसी हो पाएगी।
अच्छा लुक होने पर लोगों को जलन होती है - अहमद शहजाद
क्रिकेट से दूर अब अहमद शहजाद अपने यू-ट्यूब चैनल और पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स पर नजर आते हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोडकास्ट में हिस्सा लिया था जिसमें चौंकाने वाला बयान अहमद शहजाद ने दिया। अहमद शहजाद के मुताबिक वो दिखने में हैंडसम थे और इसी वजह से उन्हें अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,
अच्छा लुक होने की वजह से मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हमारी फील्ड में अगर आप अच्छे दिखते हैं। आपको अगर पता है कि किस तरह का ड्रेस पहनना चाहिए और कैसे अच्छा बोलना चाहिए तो फिर कुछ लोग आपसे नाराज हो जाएंगे। मुझे पाकिस्तानी टीम में इस चीज के लिए टारगेट किया गया था। मैं अपना बचाव नहीं कर रहा लेकिन कुछ और भी लोग थे जिन्हें इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा था। अगर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है और लोग आपकी तारीफ कर रहे हैं तो फिर कुछ सीनियर्स को यह बात हमज नहीं होती है।