'बिना मतलब कांफ्रेंस और धर्म...'- T20 World Cup में लचर प्रदर्शन पर अहमद शहज़ाद ने पाकिस्तान टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Pakistan v Canada - ICC Men
यूएसए ने भी पाकिस्तान को धूल चटाई थी

Ahmad Shahzad Slammed Pakistan Team for poor performance in T20 WC: पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहज़ाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समापन के बाद ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ लगाई है। शहज़ाद ने पाकिस्तान टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बिना मतलब के प्रेस कांफ्रेंस करने और खराब प्रदर्शन को छुपाने के लिए धर्म को बीच में लाने का आरोप लगाया है।

Ad

क्या धर्म आपको दूसरों को धोखा देना सिखाता है- अहमद शहज़ाद

42 वर्षीय क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा, 'यह वाकई निराशाजनक है कि कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को अनावश्यक प्रेस कांफ्रेंस करके और धर्म से जुड़ी चीजों के बारे में बोलकर छुपा रहे हैं। जब वे अपनी फिटनेस के बारे में झूठ बोलते हैं और जब वे स्वीकार करते हैं कि वे मैदान पर अभिनय कर रहे थे, तो धर्म कहां चला जाता है? क्या धर्म आपको दूसरों को धोखा देना और मैदान में झूठ बोलना सिखाता है?'

उन्होंने आगे लिखा, 'आपको मैदान पर प्रदर्शन करने के लिए पैसे मिलते हैं और आप बदले में टीम की जगह ग्रुप में शामिल हो जाते हैं। धर्म हमें अपनी जिम्मेदारी को पूरी दृढ़ता के साथ निभाना सिखाता है और अपने दुखों के बारे में झूठ नहीं बोलना सिखाता है।'

गौरलतब हो कि शहजाद की यह प्रतिक्रिया मोहम्मद रिजवान द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में धर्म को बढ़ावा देने वाले इंटरव्यू के कुछ घंटों बाद आई। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था कि मुझे लगता है कि हर व्यक्ति दो चीज़ों के लिए ब्रांड एंबेसडर होता है। अगर वह मुसलमान है, तो वह दुनिया में जहां भी जाता है, इस्लाम का प्रतिनिधित्व करता है। दूसरी बात, वह पाकिस्तान का ब्रांड एंबेसडर है। लोग क्या कहते हैं, हमें इसकी परवाह नहीं है।

Ad

हम पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को उस बड़ी सर्जरी को भूलने नहीं देंगे जिसका उन्होंने वादा किया था- अहमद शहज़ाद

अहमद शहज़ाद चाहते हैं कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन करने के पीछे की मुख्य वजहों का पता लगाएं और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लें, जिसका उन्होंने वादा किया है।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि इन खिलाड़ियों के कुछ प्रवक्ता चाहते हैं कि उन्हें एक और मौका दिया जाए, लेकिन क्यों? यह पाकिस्तान की टीम है और यह उनकी घरेलू टीम नहीं है जहां वे खेल सकते हैं। अगर उन्हें एक और मौका चाहिए, तो वे अपनी टीम बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं। हम पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को उस बड़ी सर्जरी को भूलने नहीं देंगे जिसका उन्होंने वादा किया था।

उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी अब चेयरमैन के बयान का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं क्योंकि उन्हें इसकी परवाह नहीं है। लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशंसकों को उनके जवाब मिलें और इन खिलाड़ियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाए। हमने एक स्टैंड लिया है और हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कि यह पाकिस्तानी टीम सही रास्ते पर वापस नहीं आ जाती।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications