पोर्ट ऑफ़ स्पेन में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 में मैदान पर एक दुर्घटना घटी। दूसरी पारी में जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब उनके ओपनर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन तेजी से रन लेने के लिए विकेटों के बीच में दौड़े, इसी बीच गेंद की तरफ ध्यान दे रहे अहमद शहजाद बीच में आ गए और दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह चौथे ओवर की घटना है, तथा दोनों खिलाड़ियों के टकराने के बाद शहजाद को गर्दन में चोट लगी तथा वे वहीँ लेट गई। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया तथा अस्पताल में जरुरी चेक-अप कराए गए। इस दौरान खेल कुछ देर के लिए रुका रहा तथा सन्नाटा छा गया। इससे पहले भी इस पारी में ईविल लेविस के विवादस्पद रनआउट में भी ऐसा ही हुआ जब वे शादाब खान के साथ दौड़ रहे थे। उसमें भी सोहैल तनवीर वॉल्टन से भिड़न गए थे। शादाब क जब एम्बुलेंस में ले जाया गया तब वे सजग लग रहे थे तथा कुछ समय बाद उन्हें वापस मैदान के अन्दर फिट होकर फील्ड पर आते देख सभी के चेहरों पर ख़ुशी छा गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए एक समय 95 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन जैसे-तैसे उनकी टीम ने 8 विकेट पर 128 रन बनाए तथा वेस्टइंडीज को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 रन से पराजित कर चार टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पाक की ओर से दूसरा टी20 खेल रहे शादाब ने 14 रन देकर 4 विकेट झटके। पिछले मैच में भी इस लेग स्पिनर ने 3 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज को अब सीरीज में बने रहने या सीरीज गंवाने से बचने के लिए अगले दोनों मैचों में से पहला मैच जीतने के बाद दूसरा भी जीतना होगा और यह उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी।