दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम का जोहानिसबर्ग में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। सेंचूरियन टेस्ट में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। हो सकता है आने वाले दिनों में उन्हें इसका इलाज भी कराना पड़े और यही वजह है कि वो तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। अगर मार्कराम तीसरे टेस्ट से बाहर हुए तो उनकी जगह किसी और सलामी बल्लेबाज को मैदान पर उतारना दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी मुश्किल होगा क्य़ोंकि मार्कराम काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अपने छोटे से करियर में ही वो 5 टेस्ट मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। मार्कराम के बाहर होने पर उनकी जगह डी ब्र्यून को दक्षिण अफ्रीका की अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। ब्र्यून दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए मैच में उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी भी की थी। ऐसे में मार्कराम की अनुपस्थिति में वो एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 23 साल के मार्कराम ने सेंचूरियन टेस्ट की पहली पारी में 94 रन बनाया था और दक्षिण अफ्रीका को एक अच्छी शुरुआत दी थी। इसकी बदौलत प्रोटियाज ने अपनी पहली पारी में 335 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 307 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11 और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए अभी भी 252 रनों की जरुरत है और एक दिन का खेल बाकी है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 258 रन बनाए। यहां से दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में जीतने के लिए 7 विकेटों की दरकार है। रबाडा, मोर्कल, लूंगी एनगीडी और फिलेंडर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उसके लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है। दूसरी तरफ भारतीय टीम के ऊपर एक और हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम के कप्तान विराट कोहली आउट हो चुके हैं जो कि टीम के लिए तगड़ा झटका है। टीम को हार से बचाने की जिम्मेदारी अब बाकी बल्लेबाजों पर है।