साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करने की इच्छा जताई है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वो अपनी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) को फाइनल में पहुंचा चुके हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में भी कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की है। मार्करम के मुताबिक लीडरशिप रोल में वो काफी कंफर्टेबल हैं।
दरअसल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एडेन मार्करम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने ना केवल एक कप्तान के तौर पर टीम को फाइनल में पहुंचाया बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी उनका परफॉर्मेंस लाजवाब रहा। जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और इसी वजह से टीम फाइनल तक जाने में कामयाब रही।
मुझे कप्तानी करने में कोई दिक्कत नहीं है - एडेन मार्करम
एडेन मार्करम से लीग के दौरान पूछा गया कि क्या वो आईपीएल में कप्तानी के इच्छुक हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
मैनेजमेंट जो भी फैसला लेती है कि किसे कप्तान बनाना है हम उसे पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं। कप्तान बनना ही सबकुछ नहीं होता है। आप लीडरशिप की भी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मैं कप्तानी को लेकर ओके हूं और मुझे इसमें मजा आता है। इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही कुछ समय से मैं कप्तानी कर रहा था। ये काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है और अच्छा स्टार्ट रहा है।
आपको बता दें कि SA20 लीग का फाइनल मुकाबला लगातार बारिश की वजह से टाल दिया गया है। फाइनल मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच होना था लेकिन मैदान गीला होने की वजह से अब ये रविवार तक के लिए टाल दिया गया है। जोहान्सबर्ग में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है लेकिन रविवार को मौसम बेहतर होने का पुर्वानुमान है।