Aiden Markram hamstring injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच अभी शुरू नहीं हुए हैं लेकिन उससे पहले टीमों की टेंशन बढ़ने लगी है। जहां पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण बाहर होने की कगार पर हैं, वहीं अब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। मार्करम को यह इंजरी दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण के 11वें मैच में लगी और वह इंग्लिश टीम की पारी के बीच से ही मैदान से बाहर चले गए हैं । अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो फिर सेमीफाइनल से भी बाहर हो सकते हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पहुंचना लगभग तय लग रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए एडेन मार्करम
कराची के नेशनल स्टेडियम खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को कप्तानी का भार संभालना पड़ा, क्योंकि नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार हैं। इसी वजह से मार्करम को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया लेकिन वह इंग्लैंड की पारी के बीच से ही चोटिल होकर बाहर हो गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक, एडेन मार्कराम को अपने दाहिने हैमस्ट्रिंग में असुविधा हुई। इसी वजह से एहतियात के तौर पर वह मैदान से बाहर चले गए और जरूरत पड़ने पर ही दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
एडेन मार्करम के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी हेनरिक क्लासेन संभालते नजर आए। दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद होगी कि एडेन मार्करम जल्दी फिट हो जाएं और सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहें।
दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम खिलाड़ी हैं एडेन मार्करम
एडेन मार्करम की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 54 रन बनाए थे। बल्लेबाजी के अलावा मार्करम गेंदबाजी में भी माहिर हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उनकी स्पिन गेंदबाजी की जरूरत अभी तक इस टूर्नामेंट में नहीं पड़ी है। हालांकि, अगर प्रोटियाज टीम ने दुबई में अपना सेमीफाइनल खेला तो फिर वहां मार्करम हमें गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।