3 Possible Changes LSG Playing 11 vs SRH: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर एक दिल तोड़ने वाली हार के साथ हुआ। लखनऊ की टीम को अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच में ज्यादातर समय लखनऊ सुपर जायंट्स की पकड़ मजबूत रही और लग भी रहा था कि ऋषभ पंत की टीम आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन आखिरी के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने हीरो बनने का काम किया। इन दोनों ने हार की स्थिति से अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह एलएसजी को निराशा हाथ लगी।
अब लखनऊ की टीम को अपना अगला मैच 27 मार्च यानी गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिलाफ खेलना है। हैदराबाद में होने वाले मैच के लिए लखनऊ की टीम प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसे में जानिए किन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
3. एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। एकतरफ जहां मिचेल मार्श ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, वहां मार्करम रनों के लिए जूझते दिखे। उन्होंने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 15 रन बनाए और टीम के लिए पावरप्ले बर्बाद करने का काम किया। ऐसे में उन्हें अगले मैच से ड्रॉप कर मैथ्यू ब्रीट्जके को मौका दिया जा सकता है।
2. शाहबाज अहमद
स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। शाहबाज न तो बल्ले से आखिरी में तेजी से रन बना पाए और न ही गेंदबाजी में एक भी विकेट हासिल कर पाए। शाहबाज ने बल्लेबाजी में 8 गेंदों में 9 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 1.3 ओवर में 22 रन लुटा दिए। ऐसे में हैदराबाद में उनके स्थान पर अब्दुल समद को मौका देने के बारे में एलएसजी सोच सकती है।
1. आयुष बदोनी
युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी के पास मौका था कि वह आखिरी में कुछ बड़े हिट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को बड़ा करने में योगदान दें लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। बदोनी ने 5 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 4 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हो गए। उनके आउट होने का नुकसान एलएसजी को आखिरी में कुछ रनों का नुकसान के रूप में उठाना पड़ा। ऐसे में बदोनी को बाहर कर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।