साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने वर्ल्ड कप 2023 में (ICC Cricket World Cup 2023) श्रीलंका के खिलाफ बड़ा कारनामा किया। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। एडेन मार्करम ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और उन्हें पता था कि किस तरह से यहां पर बैटिंग करनी है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये एडेन मार्करम ने केवल 49 गेंदों पर शतक जमाते हुए इतिहास रच दिया। ये वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। उन्होंने केविन ओ ब्रायन के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 50 गेंद पर शतक लगाया था। मार्करम ने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना किया और 106 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाये। उनका स्ट्राइक रेट 196.30 रहा।
टीम को मुझसे इसी तरह के बल्लेबाजी की उम्मीद होती है - एडेन मार्करम
एडेन मार्करम को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके बाद उन्होंने कहा,
काफी अच्छा लग रहा है। क्विंटन डी कॉक और रेसी वेन डर डुसेन ने बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया था। हमें खुलकर खेलने की आजादी मिल गई। कई बार चीजें आपके लिए सही हो जाती हैं और कई बार नहीं होती हैं। मुझे पूरी तरह से पता था कि बाद में टीम को मुझसे क्या उम्मीद है। दूसरी टीमों की तरह हम भी पॉजिटिव क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले आप देखते हैं कि विकेट कैसी है। विकेट काफी अच्छा खेल रही थी। गेंद ट्रैवल कर रही थी। वर्ल्ड कप में इस तरह से शुरुआत करना काफी अहम है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हराया और जबरदस्त जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया है। इस मैच में कुल मिलाकर 754 रन बने और यह वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है।