Aiden Markram on T20 World Cup 2024 final loss: जून में मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को निराशा झेलनी पड़ी और टीम खिताब के करीब पहुंचकर जीतने से चूक गई। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 7 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी और इस तरह उसके हाथ से पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका भी निकल गया। मुकाबले में करीबी हार के बाद सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बेहद निराश नजर आए थे और अब कप्तान एडेन मार्करम ने भी स्वीकार किया कि उस हार को पचा पाना थोड़ा मुश्किल था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीम के हाल ही में 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई, जिसमें मेहमान टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं, इन दोनों टीम के बीच 24 से 28 अगस्त के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।
एडेन मार्करम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब से चूकने को लेकर क्या कहा?
गुयाना में मंगलवार (20 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एडेन मार्करम ने फाइनल मुकाबले में हार को लेकर कहा:
"मुझे इसे उतना ही समय देना चाहिए जितना इसकी जरूरत है। उस समय को भुला पाना मुश्किल था। निश्चित रूप से तब से अब तक, इसे संभालना थोड़ा बेहतर हो गया है। सौभाग्य से मुझे कुछ समय के लिए गेम से दूर होने का मौका मिला। इस वजह से क्रिकेट की बातचीत से दूर हो गया। इससे दूर होना और रीसेट करना अच्छा था। प्रत्येक व्यक्ति ने इसे अपने तरीके से संभाला। संभवतः सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करने से हैं कि आप उस को सोचकर परेशान नहीं हैं। ताकि आप इसे भुलाकर आगे बढ़ सकें।"
जीत की स्थिति से दक्षिण अफ्रीका को मिली थी हार
29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय इतिहास रचने के करीब थी लेकिन फिर उसे निराशा झेलनी पड़ी। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया और उसे 6 विकेट के साथ 24 गेंद पर 26 रन जीत के लिए चाहिए थे। हालांकि, यहां मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।