Ajay Devgn with Brett Lee and Jacques Kallis: भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद हर तरफ क्रिकेट की ही चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन कोई न कोई पोस्ट या स्टोरी के जरिए इस मैच के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहा है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को बधाई दी, तो वहीं फिल्मी सितारे भी इससे पीछे नहीं रहे। इस बीच बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो अपने बेटे और भतीजों के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर जैक कैलिस के साथ नजर आ रहे हैं। WCL 2024 के लिए लंदन में हैं अजय देवगन अजय देवगन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपने बेटे युग और भतीजों अमन और दानिश के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वे क्रिकेटर ब्रेट ली और जैक कैलिस के साथ हैं। फोटो में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि अजय देवगन लंदन में इसलिए हैं क्योंकि वहां WCL 2024 की शुरुआत हो रही है। इस लीग में कई संन्यास ले चुके क्रिकेटर और ऐसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे जिनके पास कोई भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। इस लीग में अजय भी इक्यूटी पार्टनर हैं। भारत की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं, अन्य देशों के भी कई धाकड़ खिलाड़ी अपने-अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। अजय की आगामी मूवीआपको बता दें कि जल्द ही अजय देवगन की नई मूवी 'औरों में कहां दम था' रिलीज होने वाली है। इस मूवी में वे अभिनेत्री तबू के साथ नजर आने वाले हैं। पहले ये मूवी 5 जुलाई को रिलीज़ होनी थी लेकिन अब किसी कारण से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। फिलहाल इस मूवी की नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। अजय देवगन की पिछली फिल्म 'शैतान' काफी चर्चा में रही थी और लोगों ने उसे काफी पसंद भी किया था।