World Championship Of Legends Full Details: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा इवेंट बनने जा रहा है। इस अनूठी लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के साथ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनके पास केंद्रीय अनुबंध नहीं है, जो इसकी गुणवत्ता को बढ़ाते हैं। इसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा मान्यता भी प्राप्त है और इस तरह स्वीकृति हासिल करने वाली एकमात्र लीग है। 3 जुलाई से 13 जुलाई तक होने वाला डब्ल्यूसीएल यूके के प्रतिष्ठित एजबेस्टन और नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के मैदान में आयोजित किया जाएगा।लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें देश के नाम पर फ्रेंचाइजी मॉडल है जो राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है। मुख्य आकर्षण में बहुप्रतीक्षित इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच है, जिसको लेकर उम्मीद है कि यह दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान आकर्षित करेगा। ईसीबी से मंजूरी डब्ल्यूसीएल की उच्च मानकों और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो इसे अन्य क्रिकेट इवेंट से अलग करती है।इसमें बॉलीवुड का तड़का भी देखने को मिलेगा, क्योंकि श्री अजय देवगन लीग में इक्विटी पार्टनर हैं, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने मीटियोरा डेवलपर्स के साथ इंग्लैंड चैंपियंस टीम को खरीदा है।दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजरडब्ल्यूसीएल के पास दुनिया भर के खिलाड़ियों का सबसे बड़ा पूल है, जिसमें क्रिकेट से जुड़े कुछ जबरदस्त नाम शामिल हैं, जिनका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे हैं:वेस्टइंडीज चैंपियंस: क्रिस गेल, सैमुअल बद्री और ड्वेन स्मिथदक्षिण अफ्रीका चैंपियंस: जैक्स कैलिस, जेपी डुमिनी, हर्शल गिब्स और इमरान ताहिरइंग्लैंड चैंपियंस: केविन पीटरसन, इयान बेल, ओवैस शाह और समित पटेलऑस्ट्रेलिया चैंपियंस: ब्रेट ली, आरोन फिंच, शॉन मार्श और ब्रैड हैडिनपाकिस्तान चैंपियंस: शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, वहाब रियाज और सरफराज अहमदइंडिया चैंपियंस: युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठानइसके अतिरिक्त, डब्ल्यूसीएल में खिलाड़ियों का एक विशेष समूह है जो पहले कभी किसी लीजेंड्स लीग में नहीं खेले हैं। इसमें वेस्टइंडीज से डैरेन सैमी, दक्षिण अफ्रीका से डेल स्टेन, इंग्लैंड से रवि बोपारा और समित पटेल, ऑस्ट्रेलिया से बेन कटिंग और टिम पेन, पाकिस्तान से शोएब मलिक और सरफराज अहमद तथा भारत की तरफ से धवल कुलकर्णी, अंबाती रायडू शामिल हैं। इससे प्रतियोगिता में एक नयापन और रोमांच का अलग ही अहसास होगा।टिकट बिक्री जबरदस्त है और कुछ पहले से ही फुल हाउस हैं। EaseMyTrip, भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैवल पोर्टल लीग के लिए प्रायोजक द्वारा संचालित है और प्रसारण के लिए भी अलग-अलग देशों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध हैं।सूत्रों के अनुसार इन चैनल पर आप इस लीग का लुत्फ़ उठा सकते हैं:भारत- स्टार स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया- फॉक्स स्पोर्ट्स दक्षिण अफ़्रीका- सुपर स्पोर्ट्स यूके- टीएनटी स्पोर्ट्स (बीटी स्पोर्ट्स) नार्थ अमेरिका- विलो मिडिल ईस्ट- क्रिकलाइफ़।डब्ल्यूसीएल, क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी से लेकर खिलाड़ी चयन तक, बॉलीवुड मनोरंजन से लेकर प्रायोजकों तक, प्रसारकों से लेकर टिकट बिक्री तक, एक सफल क्रिकेट लीग बनने की सही राह पर है। हालांकि, अभी इसकी शुरुआत में कुछ समय है और देखना होगा कि फैंस किस तरह से प्रतिक्रियाएं देते हैं, क्योंकि आखिरी में वे ही महत्व रखते हैं।