'इंडिया टीम' की कप्तानी करेंगे युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज हुए शामिल

Australia v India - 2011 ICC World Cup Quarter-Final
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत 3 जुलाई से बर्मिंघम में होगी

India Champions Captain Yuvraj Singh WCL 2024: क्रिकेट के मैदान पर एक और बेहतरीन तथा बेजोड़ टी20 टूर्नामेंट शुरू होने वाला है, जिसमें इंडिया चैंपियंस से युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। कई अन्य भारतीय सितारों से लैस इंडिया चैंपियंस टीम इस साल जुलाई में ब्रिटेन में होने वाली पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में खेलने के लिये तैयार है। 15 सदस्यीय इंडिया चैंपियंस टीम और टीम की जर्सी का अनावरण शुक्रवार को नई दिल्ली में शीर्ष भारतीय क्रिकेट सितारों - 2007 विश्व टी 20 चैंपियन और 2011 विश्व कप विजेता- सुरेश रैना और आरपी सिंह गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

कप्तान युवराज सिंह ने इंडिया चैंपियंस का प्रतिनिधित्व करने और एक बार फिर इंग्लैंड में खेलने के लिए अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मेरा हमेशा से इंग्लैंड के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता रहा है, और इंडिया चैंपियंस के लिए एक बार फिर वहां खेलने का अवसर मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह नेटवेस्ट फ़ाइनल अभी भी अविस्मरणीय भावनाओं को जगाता है। मैं अविश्वसनीय माहौल, उत्साही प्रशंसकों और जीवंत भीड़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ जो ब्रिटेन में खेलने को इतना अनूठा और यादगार अनुभव बनाते हैं।"

सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा के नेतृत्व में हुई जर्सी लॉन्च

जर्सी का अनावरण करते हुए रैना ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ कहा, "भारत के महान खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना प्रेरणादायक है। इसके अलावा, इंग्लैंड हमारे भीतर पुरानी यादों और जुनून की गहरी भावना को जगाता है, जो हमारी टीम की भावना के सार के साथ जटिल रूप से जुड़ा हुआ है और हमारे ब्रांड के मौलिक मूल्यों को दर्शाता है। जैसा कि हम इस पवित्र मैदान को सुशोभित करने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य क्रिकेट की उत्कृष्टता का प्रदर्शन करना और उसे अपनाना होगा, जिससे भारतीय क्रिकेट के चैंपियन और राजदूत के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि होगी।

जर्सी अनावरण के दौरान सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा
जर्सी अनावरण के दौरान सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का उद्देश्य इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच पिछले मुकाबलों की यादों को ताजा करना है। ब्रेट ली, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, शाहिद अफरीदी और जैक्स कैलिस जैसे बड़े नामों वाली लीग यह सुनिश्चित करेगी कि इंग्लैंड में इस गर्मी में उत्सव जैसा माहौल हो।

इंडिया चैंपियंस टीम: युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications