प्रमुख टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, युवराज सिंह और केविन पीटरसन जैसे दिग्गज खेलते हुए आएंगे नजर

India v England - 3rd ODI
इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे

World Championship of Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस टीम में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और इयान बेल समेत कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे पूर्व दिग्गजों की टीम से टक्कर लेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक बार फिर से अपने पुराने स्टार प्लेयर्स को खेलते हुए देख पाएंगे।

दरअसल जुलाई में इंग्लैंड के एजबेस्टन में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आयोजन होगा, जिसमें कई सारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने अप्रूव किया है और इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज समेत कई देशों के पूर्व क्रिकेटर इसमें हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट का आगाज तीन जुलाई से हो सकता है और इस दौरान फैंस को पुराने क्रिकेटर्स की राइवलरी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। कई सारे ऐसे पूर्व क्रिकेटर जो अब क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं या फिर कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के लिए युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों से करार किया जा चुका है। जाबवा एंटरटेनमेंट बॉलीवुड फिल्म और म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रही है। इसके उद्घाटन सत्र का प्रोमो भी जारी किया गया है। जिसमें युवराज सिंह, क्रिस गेल, हरभजन सिंह और ब्रेट ली जैसे दिग्गज फिल्म स्टार अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। इंग्लैंड की टीम में केविन पीटरसन और इयान बेल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। इस टीम से बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडीज भी जुड़ी हैं। इस टीम के मालिक प्रवीण शर्मा, उमर अल ओमौर और बॉलीवुड सुपरस्टार जैकलीन फर्नांडीज हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान इंडिया-पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमों के पुराने दिग्गज खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंग्लैंड की टीम

केविन पीटरसन, रवि बोपारा, इयान बेल, समित पटेल, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, क्रिस स्कोफील्ड, साजिद महमूद, अजमल शहजाद, उस्मान अफजल, रयान साइडबॉटम, स्टीफन पैरी, स्टुअर्ट मीकर, केविन ओ ब्रायन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications