Ajay Jadeja and Madhuri Dixit affair: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे। कुछ ने इन हसीनाओं से शादी रचाई, वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें बॉलीवुड में प्यार तो मिला लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के चर्चित क्रिकेटर अजय जडेजा भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हैंडसम बॉय कहे जाने वाले अजय जडेजा और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे। लेकिन उनका रिश्ता कई कारणों की वजह से आगे बढ़ नहीं पाया।इस बॉलीवुड हीरोईन को दिल दे बैठे थे अजय जडेजाबॉलीवुड में माधुरी दीक्षित को 90 के दशक की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक माना जाता है।अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना हो गया था और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। यहां तक कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम भी खा ली थी। लेकिन भारतीय क्रिकेटर की फैमिली को यह रिश्ता पसंद नहीं था। अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के परिवार में काफी अंतर था। जहां जडेजा नवानगर के शाही परिवार से आते हैं। वहीं माधुरी का ताल्लुक एक साधारण परिवार से है। View this post on Instagram Instagram Postमैच फिक्सिंग में नाम आने की वजह से खत्म हुआ रिश्ताकहा जाता है कि जब अजय और माधुरी साथ में आए, तभी से जडेजा का क्रिकेट करियर खराब होता गया। हालांकि इस बारें अजय जडेजा ने कभी कुछ नहीं कहा। वहीं 1999 में अचानक से उनका नाम मैच फिक्सिंग में आ गया था। इसके बाद, माधुरी दीक्षित के परिवार वालों ने भी उन्हें अजय से दूर रहने की सलाह दी। मैच फिक्सिंग में अजय का नाम आने के बाद माधुरी उनसे दूर अमेरिका चली गईं और वहां पर उनका अफेयर डॉ श्रीराम नेने से हुआ, फिर दोनों ने शादी कर ली।