5 भारतीय क्रिकेटर जो फिल्मों में कर चुके हैं काम, दो विश्व विजेता खिलाड़ी भी शामिल

भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर (photo credit: x.com/KKRiders,ABsay_ek,Profdilipmandal)

Indian Cricketers Play Role In Bollywood Movies: भारतीय क्रिकेटर क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी प्रसिद्धी हासिल कर चुके हैं। कुछ क्रिकेटर्स अन्य खेलों में हाथ आजमा चुके हैं। तो वहीं कुछ क्रिकेटर्स बॉलीवुड फिल्मों मेंं भी किस्मत आजमा चुके हैं। इसी कड़ी में आपको ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटर्स के बारें में बताएंगे, जो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस लिस्ट में दो विश्व विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में निभाया किरदार

5.पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह

युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैंं। क्रिकेट से ज्यादा योगराज अपनी बेबाकी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। योगराज सिंह अपने एक्टिंग करियर में तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं। योगराज ने 33 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने लव यू बॉबी और ब्लॉकबस्टर फिल्म भाग मिल्खा भाग में किरदार निभाया था।

4.‘इकबाल’, जैसी फिल्मों में आ चुके हैं नजर कपिल देव

टीम इंडिया को 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट के अलावा एक्टिंग भी कर चुके हैं। आपको बता दें उन्होंने ‘इकबाल’, ‘स्टम्प्ड’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में किरदार निभाया है।

3.अजय जडेजा भी कर चुके हैं फिल्मों में काम

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर की लिस्ट में से एक हैं। अजय जडेजा ने 2003 में आई फिल्म ‘खेल’ में काम किया था। उनकी फिल्म कुछ खास नहीं रही थी। जिसके बाद वह फिर क्रिकेट में वापस आ गए।

2.विनोद कांबली ने फिल्म अनर्थ में निभाया था रोल

पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली क्रिकेट के साथ-साथ अपने फिल्मी करियर में भी अपना किरदार निभाया है। आपको बता दें कि उन्होंने 2000 में आई फिल्म ‘अनर्थ में काम किया था। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ विनोद कांबली ने भी किरदार निभाया है।

1.इरफान पठान ने कोबरा फिल्म में किया था काम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आपको बता दें कि इरफान ने फिल्म ‘कोबरा’ में काम किया था, यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now