क्रिकेट के मैदान पर 5 सबसे खतरनाक लड़ाई, भारतीय खिलाड़ियों ने भी कई बार खोया आपा

भारतीय क्रिकेटर्स
विराट कोहली और गौतम गंभीर की तस्वीर (photo credit: x.com/Muzamiil10, ImTanujSingh)

Most Dangerous fights on the cricket field: दुनिया भर में क्रिकेट को काफी पंसद किया जाता है। क्रिकेट के मैदान के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। मैच के दौरान क्रिकेटर्स अपने मूड को काफी चिल रखते हैं क्योंकि इसका असर मैच पर भी पड़ता है। मगर कभी-कभी मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तनाव इतना बढ़ जाता है कि वह अलग ही रूप ले लेता है। मैदान पर कई बार ऐसी तकरार हुई, जो क्रिकेट जगत की सबसे खतरनाक लड़ाईयां बन गईं। जहां खिलाड़ियों ने अपना आपा खो दिया और जमकर भिड़ गए। कुछ ऐसी ही लड़ाइयों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की लड़ाई

2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक वनडे मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी विवाद बढ़ गया था और साथी खिलाड़ियों और अंपायर को बीच में आना पड़ा था। इन दोनों की लड़ाई को आज भी याद किया जाता है।

विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो

क्रिकेट के मैदान पर जुबानी जंग अक्सर देखने को मिल जाती है। 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी बहस हो गई थी। कोहली ने तो इशारों में बेयरस्टो को मुंह बंद करके बैटिंग करने तक के लिए कह दिया। विवाद बढ़ने पर अंपायर को दखल देना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ था।

बाउंड्री रोकने के चक्कर में हो गई थी लड़ाई

2006 की एशेज सीरीज के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। स्टीव हार्मिसन ने बाउंड्री रोकने के चक्कर में शेन वॉटसन को धक्का दे दिया। वहीं, से लड़ाई शुरू हुई और गुस्से में वॉटसन ने हार्मिसन पर ही अपना बल्ला फेंक दिया था। किस्मत से बल्ला हार्मिसन को नहीं लगा, वरना मामला और बिगड़ सकता था।

सगे रिश्ते होने के बाद भी मैदान पर लड़ गए थे मार्श ब्रदर्स

साल 1977 में घरेलू मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ मार्श और रॉडनी मार्श आपस में ही भिड़ गए। इन दोनों भाइयों के बीच मैच के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि ये ड्रेसिंग रूम में जाकर मारपीट करने लगे थे। खून का रिश्ता होने की वजह से लड़ाई काफी चर्चा में रही थी।

लड़ाई की वजह से मैच तक रोकना पड़ गया था

1990-91 में जमशेदपुर में नॉर्थ जोन और वेस्‍ट जोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा था। राशिद पटेल और रमन लांबा के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मैच को तय समय से पहले ही रोकना पड़ा। राशिद ने स्‍टंप से लांबा को पीटने की कोशिश भी की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now