'CSK किन तीन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? आईपीएल ऑक्शन से पहले जडेजा का बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20.COM)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20.COM)

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन के नियम जारी कर दिए गए हैं। इस बार सभी टीमें कुल मिलाकर 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसी वजह से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो किन्हें रिटेन कर सकते हैं और किसे रिलीज कर सकते हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने सीएसके को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी अपने सभी 6 खिलाड़ी रिटेन करती है तो फिर उसे मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड नहीं मिलेगा। वहीं, इन 6 रिटेंशन में अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेंशन को लेकर जडेजा का बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स में एम एस धोनी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें रिटेन किया जाएगा या नहीं। वहीं अजय जडेजा का मानना है कि धोनी को जरूर सीएसके रिटेन करेगी। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

एम एस धोनी को तो निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन करेगी। इसमें कोई शक ही नहीं है। क्योंकि अब वो अनकैप्ड प्लेयर हो गए हैं। उन्होंने टीम के लिए काफी कुछ किया है और अब उनके अंदर टीम का नंबर एक खिलाड़ी बनने की चाहत नहीं है। ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उनके लिए पिछला साल अच्छा रहा था, इसी वजह से उनको भी रिटेन किए जाने की पूरी उम्मीद है। रवींद्र जडेजा को भी नहीं छोड़ा जा सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह तीनों खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेंशन के लिए परफेक्ट हैं।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत जो खिलाड़ी पिछले पांच साल से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं वो अनकैप्ड माने जाएंगे। इसी वजह से धोनी भी अब अनकैप्ड कैटेगरी में आ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now