दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा है कि इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वो रविचंद्रन अश्विन को जरूर खिलाएंगे। अजय जडेजा के मुताबिक भारतीय कंडीशंस में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है और इसी वजह से अश्विन और जडेजा को खिलाना काफी जरूरी है।
रविचंद्रन अश्विन को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स ने मन बना लिया है कि वनडे में उनसे आगे के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
अश्विन को मिले वर्ल्ड कप टीम में मौका - अजय जडेजा
हालांकि अजय जडेजा के मुताबिक अश्विन को भारतीय परिस्थितियों में मौका मिलना चाहिए। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं वर्ल्ड कप में अश्विन को खिलाऊंगा क्योंकि स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होगी। चहल को अभी खिलाने की जरूरत नहीं है आपको उन्हें वर्ल्ड कप में खिलाने की जरूरत है। ये खिलाड़ी तैयार हैं चाहें आपको इनकी जरूरत हो या ना हो।
रविचंद्रन अश्विन की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप का वो हिस्सा थे लेकिन वहां पर वो छह मैचों में मात्र छह ही विकेट ले पाए थे। हाल ही में वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान अश्विन का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था। वहीं अश्विन ने दो साल से वनडे में कोई मुकाबला नहीं खेला है। आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे मैच खेला था। अभी तक उन्होंने 113 मैचों में 4.94 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है और उन्हीं प्लेयर्स को रोटेट करके मैचों में खिलाया जाएगा।