भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले नागपुर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने बेबस नजर आये और टीम ने तीन दिन के अंदर ही मुकाबला गंवा दिया था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल भी उठे थे। ऐसे में दिल्ली टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने इसी मैदान पर अनिल कुंबले के पारी में दस विकेट लेने को याद दिलाते हुए चेतावनी दी है।
दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के इसी मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट चटकाकर नया कीर्तिमान बना दिया था। ये कारनामा करने वाले उस वक्त वो दूसरे गेंदबाज बने थे। पाकिस्तान की दूसरी पारी 207 रन पर सिमट गई थी और अनिल कुंबले ने 74 रन देकर दस विकेट झटकते हुए जिम लेकर की बराबरी कर ली थी। उन्होंने 26.3 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें 9 ओवर मेडन थे।
निश्चित तौर पर स्पिनरों को मदद मिलेगी - अजय जडेजा
अजय जडेजा के मुताबिक, दिल्ली में लो बाउंस मिलेगा और साथ ही यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए निश्चित तौर पर मददगार साबित होगा। क्रिकबज पर चर्चा के दौरान पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
दिल्ली में काफी कम उछाल की उम्मीद की जा सकती है, अगर वे थोड़ी घास लगाते हैं तो विकेट बल्लेबाजी के लिए भी ठीक हो जाता है। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां दिल्ली में अपने 10 विकेट लिए थे। स्पिनरों को निश्चित रूप से यहां मदद मिलेगी। पिच आटे की तरह है, आप जैसे चाहे आकर दे सकते हैं।
इसके अलावा जडेजा ने यह भी कहा कि भले ही श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं और दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन भारत को कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए। वहीं, बुधवार को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए थे कि अय्यर मैच फिट होने पर सीधे प्लेइंग XI में स्थान बनाएंगे। देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट में इस युवा बल्लेबाज को मौका देती है या नहीं।