पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का उदाहरण देते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाकर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें अब फ्यूचर की तरफ ध्यान देना चाहिए। जडेजा ने पृथ्वी शॉ का उदाहरण दिया कि कैसे एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद वो गायब हो गए।
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। गिल ने 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 110 रन बनाए। उन्होंने काफी जबरदस्त पारी खेली और इसके बाद उनकी काफी तारीफ हुई।
हालांकि अजय जडेजा का मानना है कि इस शतक को ज्यादा सेलिब्रेट करने की बजाय अब आगे की तरफ ध्यान देना चाहिए। सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना काफी बड़ा मोमेंट होता है। मुझे तो पता ही नहीं है कि इस शतक को लगाने के बाद क्या फील होता है। ये केवल आंकड़े होते हैं लेकिन काफी अहम होते हैं। मैं केवल खुद की बात कर सकता हूं और दूसरों की बात नहीं करता हूं। ये एक एग्जाम पास करने की तरह है। शुभमन गिल को चाहिए कि वो इस मोमेंट को सेव कर लें। अगर आप पुजारा को देखें तो उन्होंने 18 शतक लगाए हैं लेकिन जब उन्होंने तीन साल के बाद शतक लगाया तो वो अलग ही तरह का सेलिब्रेशन था।'
शुभमन गिल को यहां से आगे बढ़ना चाहिए - अजय जडेजा
जडेजा ने आगे कहा 'उम्मीद करता हूं कि शुभमन गिल यहां से आगे ही बढ़ते जाएंगे क्योंकि उन्होंने दिखाया है कि वो ऐसे प्लेयर नहीं हैं जो एक शतक लगाने के बाद गायब हो जाएंगे। पृथ्वी शॉ भी इन्हीं की उम्र के थे और उन्होंने भी पहले टेस्ट मैच में ही शतक लगा दिया था लेकिन अब कहीं आस-पास भी नहीं हैं।'