भारत के लिए खेले थे इतने वनडे मैच, अब BCCI ने इस खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

Neeraj
Photo Credit: X@ajratra
Photo Credit: X@ajratra

Ajay Ratra appointed member of mens selection committee: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा टीम इंडिया के सिलेक्टर बन गए हैं। बीसीसीआई द्वारा मंगलवार, 3 सितम्बर को रात्रा को भारत की पुरुष चयन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। अब वह चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर टीम चुना करेंगे। वह चयन समीति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे। बता दें कि इस समिति में अगरकर के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, एस शरत भी शामिल हैं और अब रात्रा को नार्थ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अजय रात्रा बीसीसीआई की चयन समिति के नए सदस्य बने

रात्रा को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए बीसीसीआई ने अपने जारी बयान में कहा, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति का नया सदस्य नियुक्त किया। रात्रा ने समिति में सलिल अंकोला को रिप्लेस किया है। रात्रा एक पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह अपने साथ घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों का अनुभव लेकर आए हैं।'

बता दें कि बीसीसीआई ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसकी मुख्य वजह थी कि दो चयनकर्ता एक ही जोन से थे। नार्थ जोन की जिम्मेदारी संभालने के लिए कोई चयनकर्ता नहीं था। नियमों के तहत सभी चयनकर्ता अलग-अलग जोन का प्रतिनिध्त्व करते हैं। अब रात्रा नार्थ जोन संभालेंगे। रात्रा ने इससे पहले 2022-23 के दौरान भी चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था। लेकिन उस समय उन्हें चुना नहीं गया था।

अजय रात्रा के क्रिकेट करियर पर एक नजर

गौरतलब हो कि पूर्व विकेटकीपर रात्रा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा था। वह सिर्फ 6 टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेल पाए, जिसमें क्रमश 90 और 163 रन बनाए। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े देखने लायक है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 99 मैचों में 4027 रन बनाए। इस दौरान विकेटों के पीछे उन्होंने 240 से अधिक शिकार किए।

रात्रा को कोचिंग का भी अनुभव है। वह असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश की कोचिंग कर चुके हैं। इसके अलावा 2023 में भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान वह टीम के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now