अनिल कुंबले और जिम लेकर के विशेष क्‍लब में जुड़ने के बाद एजाज पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

एजाज पटेल ने कहा क‍ि वो न्‍यूजीलैंड के लिए 80-90 टेस्‍ट खेलना चाहते हैं
एजाज पटेल ने कहा क‍ि वो न्‍यूजीलैंड के लिए 80-90 टेस्‍ट खेलना चाहते हैं

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मंगलवार को कहा कि जब वो 10 विकेट लेने के करीब थे तो सुनिश्चित करना चाहते थे कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करें।

एजाज पटेल शनिवार को दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने, जिन्‍होंने टेस्‍ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए। न्‍यूजीलैंड के स्पिनर इसी के साथ अनिल कुंबले और जिम लेकर के विशेष क्‍लब में जुड़े, जिन्‍होंने उनसे पहले यह कमाल किया है।

एजाज पटेल ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मेरे लिए, यह ऐसा था कि 10 विकेट लेना कितना अच्‍छा है। जिम लेकर और अनिल कुंबले के क्‍लब में जुड़ना विशेष है, लेकिन मेरे लिए यह दिमाग में सोचना ज्‍यादा जरूरी था कि मैं कुछ भी करके यह सुनिश्चित करूं कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करूं क्‍योंकि मैं ऐसी स्थिति में पहले भी रहा, जहां ज्‍यादा प्रयास नहीं कर पाया।'

हालांकि, न्‍यूजीलैंड के स्पिनर जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं और उनकी नजरें टीम के लिए 80-90 टेस्‍ट खेलने पर टिकी हैं। एजाज ने कहा, 'हां मैंने कुछ शानदार हासिल किया है, लेकिन अब नया दिन और ज्‍यादा क्रिकेट आने वाली है। इसलिए मेरे लिए इंसान के रूप में जमीन से जुड़े रहना जरूरी है और कुछ बदला नहीं है। मैं इंसान के रूप में नहीं बदला।'

मुझे पहचानने लगे हैं लोग: एजाज पटेल

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह प्रदर्शन मुझ पर ज्‍यादा प्रभाव नहीं डालेगा क्‍योंकि मुझे पता है कि अभी करियर में काफी क्रिकेट बची है। अगर आप मेरे करियर को देखें तो मैंने 11 मैच खेले हैं। मैं उनमें से एक बनना चाहता हूं, जो न्‍यूजीलैंड के लिए 80-90 मैच खेले और ऐसा करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और अपना खेल सुधारना होगा।'

एजज पटेल ने आगे कहा, 'मैंने इन दो मैचों से बहुत कुछ सीखा और उन क्षेत्रों में सुधार करना शुरू किया जहां थोड़े काम की जरूरत है। यह शानदार उपलब्धि है। कई लोग मुझे क्रिकेटर के रूप में जानने लगे हैं।'

भारत ने न्‍यूजीलैंड को दूसरे टेस्‍ट में 372 रन के रिकॉर्ड अंतर से मात दी और दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर 1 पर दोबारा लौटी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment