शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर ने भी किया धमाका, फाइनल में पहुंची टीम

Neeraj
रहाणे की एक और तूफानी पारी (photo credit- X/@BCCIdomestic)
रहाणे की एक और तूफानी पारी (photo credit- X/@BCCIdomestic)

ajinkya rahane guided mumbai into smat final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को छह विकेट के अंतर से करारी हार दी है। सेमीफाइनल से पहले तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन जोरदार रहा था और इसी कारण सेमीफाइनल में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद थी। हालांकि, इस मैच में मुंबई का ही दबदबा देखने को मिला जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम 158/7 का स्कोर ही बना सकी थी। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 17.2 ओवरों में ही मैच जीतते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

नहीं चला हार्दिक पांड्या का बल्ला

बड़ौदा ने मैच की शुरुआत जोरदार तरीके से की थी, लेकिन फिर लगातार अंतराल पर मुंबई के गेंदबाजों ने विकेट निकाले। 73 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद बड़ौदा का स्कोर 103/6 हो गया था। यहीं से मैच उनके हाथ से निकलना शुरू हो चुका था। उनके लिए शिवालिका शर्मा ने 24 गेंदों में नाबाद 36 रनों का सर्वोच्च योगदान दिया। मुंबई के लिए सूर्यांश शेडगे ने दो ओवर में 11 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने खुद को प्रमोट किया था और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24 गेंदों में 30 रन भी बनाए। हालांकि, उनके भाई हार्दिक का बल्ला नहीं चला और वह केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में भी शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए सबसे महंगे साबित हुए जिन्हें चार ओवरों में 46 रन कूटे गए।

अजिंक्य रहाणे ने बड़ौदा के गेंदबाजों को जमकर कूटा

स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने 30 के स्कोर पर ही पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी करके बड़ौदा को मैच से बाहर कर दिया। अय्यर 30 गेंदों में 46 रन बनाने के बाद 118 के कुल योग पर आउट हुए।

रहाणे इसके बाद भी क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने शतक की ओर अपने कदम बढ़ा दिए थे। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और 56 गेंदों में 98 रनों की खूबसूरत पारी खेलकर आउट हुए। रहाणे ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications