कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी टीम के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जताई है। उनके मुताबिक उन्हें केकेआर के कोलकाता में प्लेऑफ के मुकाबले खेलने की उम्मीद है।
14 मई को खेले गए आईपीएल 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से हराकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा था। पुणे में पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 177/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 123/8 का स्कोर ही बना सकी थी। आंद्रे रसेल का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था।
केकेआर ने अभी तक 13 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 7 मुकाबले हारे हैं। उनके अभी 12 अंक हैं और अगर वो आखिरी मुकाबला जीतते हैं तो उनके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि देखने वाली बात होगी कि इतने प्वॉइंट्स के साथ वो प्लेऑफ में पहुंचते हैं या नहीं। केकेआर का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है।
टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है - अजिंक्य रहाणे
हालांकि अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने अपनी वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। रहाणे ने कहा,
केकेआर टीम में मुझे हर एक के साथ काफी मजा आया। मैंने एक क्रिकेटर के तौर पर जीवन के बारे में काफी कुछ सीखा। मैं सभी प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ, वेंकी सर और मैनेजमेंट के लोगों को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। अगले साल निश्चित तौर पर मैं बेहतरीन तरीके से वापसी करूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उम्मीद है कि हम कोलकाता में प्लेऑफ खेलेंगे।"
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे इंजरी की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं।