Ajinkya Rahane Wants to Play Test Cricket: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड 1-1 टेस्ट जीतने के बाद अब तीसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं, जो कि लॉर्ड्स में हो रहा है। मुकाबले में तीसरे दिन का खेल जारी है और भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। इस टेस्ट के बीच अजिंक्य रहाणे ने अपने दिल की बात सभी के सामने रखी है। दरअसल, रहाणे ने भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है।
दरअसल, रहाणे भी मौजूदा समय में इंग्लैंड में ही मौजूद हैं। तीसरे दिन के लंच ब्रेक के दौरान वह इंग्लिश कमेंटेटर्स माइकल आथर्टन और नासिर हुसैन के साथ नजर आए। बातचीत के दौरान आथर्टन ने सबसे पहले रहाणे के टेस्ट आंकड़ों और कप्तानी के रिकॉर्ड के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने रहाणे से सवाल पूछते हुए कहा, 'रहाणे आप 37 साल के हो गए हैं क्या आपने दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद छोड़ दी है?'
टेस्ट टीम में शामिल होना चाहते हैं रहाणे
रहाणे ने इस पर कहा, 'बिल्कुल भी नहीं। मैं यहां आकर काफी खुश हूं। मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इसे लेकर मेरे में बहुत जुनून है। मौजूदा समय में भी अपने खेल को एन्जॉय कर रहा हूं। मैं यहां सिर्फ कुछ दिनों के लिए आया हूं। मैं अपने ट्रेनर्स और ट्रेनिंग के कपड़े भी साथ लाया हूं, ताकि फिट रह सकूं। हमारा डोमेस्टिक सीजन शुरू होने वाला है और मैंने उसकी तैयारी शुरू कर दी है।'
2023 में रहाणे ने खेला था आखिरी टेस्ट
37 वर्षीय रहाणे ने आखिरी टेस्ट में 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, उसके बाद वो टीम से ड्रॉप हो गए थे और उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया। हालांकि, रहाणे इससे निराश नहीं हुए और लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली हैं।
रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 85 मुकाबले खेले हैं और 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। 188 रन रहाणे का सर्वाधिक स्कोर रहा है। इस बात में कोई शक नहीं कि रहाणे कमाल के बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी वापसी की उम्मीदें ना के बराबर हैं।