ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) के जाने के बाद तीन टेस्ट मैचों के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर थी और उन्होंने जबरदस्त तरीके से टीम को लीड किया। कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में इस जीत का श्रेय उन्होंने पूरी भारतीय टीम को दिया।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं काफी इमोशनल था। मुझे अभी भी नहीं पता कि ये कैसे हो गया और इस जीत को कैसे बयां करुं। लेकिन इस जीत का पूरा श्रेय टीम के हर एक खिलाड़ी को जाता है। खासकर एडिलेड में हुए मुकाबले के बाद हर किसी ने अपना-अपना योगदान दिया। ये मेरे लिए नहीं था, ये पूरी टीम का योगदान था। मेरी कप्तानी इसलिए अच्छी रही क्योंकि हर किसी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। इसलिए मैं खुद को ज्यादा महत्व नहीं दूंगा और ये टीम की जीत है। हर किसी ने अपना-अपना योगदान दिया। हम लोग मैदान में वो कैरेक्टेर और लड़ने का जज्बा दिखाना चाहते थे। इसी पर मेरा हमेशा विश्वास रहा।"
ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी
मैं इस जीत का लुत्फ उठाना चाहता हूं - अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा "एट्टीट्यूड का काफी अहम रोल है और काम करने का तरीका भी काफी जरुरी हो जाता है। मैं सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहुंगा जिन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। इस वक्त मैं केवल जीत का लुत्फ उठाना चाहता हूं। हम इंग्लैंड सीरीज के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। जब हम भारत जाएंगे तब उस सीरीज के बारे में सोचेंगे।"
ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है