"टेस्ट में वापसी के लिए अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2022 में 600-700 रन बनाने होंगे"- दिग्ग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान 

आईपीएल 2022 में अभी तक अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन औसत ही रहा है
आईपीएल 2022 में अभी तक अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन औसत ही रहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कुछ समय पहले ही टेस्ट टीम से छुट्टी हुई है और इस समय उनकी कोशिश दोबारा वापसी की है। हालाँकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उनका शुरूआती मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल के माध्यम से रहाणे की भारतीय टेस्ट में वापसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा के मुताबिक अगर रहाणे को टेस्ट टीम में वापसी करनी है तो उन्हें बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

आईपीएल के माध्यम से कई बार खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में वापसी की है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण केएल राहुल हैं, जिन्हें लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट में चुना गया था। इसी वजह से चोपड़ा का मानना है कि अनुभवी रहाणे भी ढेर सारे रन बनाकर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालाँकि मौजूदा सीजन की चार पारियों में केकेआर के ओपनर ने महज 72 रन ही बनाये हैं।

रहाणे को कम से कम 600-700 रन बनाने होंगे - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अभी तक अजिंक्य रहाणे ने मौकों को नहीं भुनाया है और उन्हें टेस्ट टीम में वापसी के लिए और बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा,

आदर्श रूप से आईपीएल के माध्यम से टेस्ट टीम में वापसी का कोई लेना-देना नहीं है? लेकिन व्यावहारिक रूप से ऐसा होता है (आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट कॉल-अप प्राप्त करना)। लेकिन अजिंक्य ने अभी तक कुछ खास नहीं किया है। वह मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं। अगर वह टी20 के आधार पर टेस्ट में वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 600-700 रन बनाने होंगे।

आपको बता दें कि रहाणे ने इस सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 44 रन बनाकर की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने क्रमशः 9, 12 और 7 का ही स्कोर बनाया तथा प्लेइंग XI में अब उनकी जगह संकट में भी नजर आ रही है।

Quick Links