Lowest paid captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों के कप्तानों के नाम तय हो चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आगामी सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। नीलामी के पहले राउंड में रहाणे को किसी ने नहीं खरीदा था और फिर बाद में उन्हें KKR ने बेस प्राइस पर खरीद लिया था। मात्र 1.5 करोड़ रुपए की कीमत में बिकने वाले रहाणे अब KKR की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। रहाणे को कप्तान बनाने के साथ ही KKR ने बहुत बड़ी रकम भी बचा ली है। रहाणे आगामी सीजन में सबसे सस्ते कप्तान होंगे। पिछले सीजन से अगर तुलना की जाए तो KKR को कप्तान की सैलरी के रूप में लगभग 90 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
पिछले सीजन श्रेयस अय्यर KKR के कप्तान थे जिनकी सैलरी 12.25 करोड़ रुपए थी। अब रहाणे को कप्तान बनाया गया है जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपए बचा लिए हैं। IPL 2025 में अगर सभी टीमों के कप्तान देखे जाएं तो रहाणे के बाद सबसे कम सैलरी वाले कप्तान रजत पाटीदार होंगे जिनकी सैलरी 11 करोड़ रुपए है। हालांकि इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि KKR ने एक बढ़िया डील की है जिसमें हर तरफ से उनका फायदा ही होने वाला है। रहाणे पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम तीनों फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
रहाणे के पास IPL में पहले कप्तानी करने का अनुभव भी है। रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी के लिए किसी भी टीम को लीड करना बहुत मुश्किल काम नहीं होगा। वह अपने अनुभव से फ्रेंचाइजी को काफी लाभ पहुंचा सकते हैं। KKR की टीम कोशिश करेगी कि उनके अनुभव के साथ अपने टाइटल डिफेंस को मजबूती के साथ शुरू करें। इसके साथ ही बल्लेबाज के रूप में भी रहाणे सीजन में काफी अहम हो सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे के बल्ले से खूब रन निकले थे। उन्होंने ढेर सारे रन बनाने के साथ ही अपने रन काफी तेजी से भी बनाए थे। वह तीन बार 90 से 100 के बीच में आउट हुए थे। KKR की टीम उम्मीद करेगी कि अच्छी कप्तानी करने के साथ ही रहाणे अच्छी बल्लेबाजी भी करें और टीम को आगे से लीड करें।