Ajinkya Rahane questioned Team India selectors: भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। रहाणे टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है। हालांकि, मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में रहाणे का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनके टीम में वापसी की उम्मीद बेहद कम ही है। क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ जीत के बाद रहाणे ने भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया।
ईडन गार्डन में मैच समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि फिलहाल वह भविष्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि टीम में चयन होगा या नहीं ये फैसला चयनकर्ताओं को करना है, लेकिन उनका काम केवल प्रदर्शन करते रहना है।
उन्होंने कहा, रणजी ट्रॉफी का सीजन काफी अच्छा जा रहा है। 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी मैंने अच्छा खेला था। इसके बाद मुझे ड्रॉप कर दिया गया। चयन होगा या नहीं ये अलग मुद्दा है और चयनकर्ताओं का काम है, लेकिन मेरा मानना है कि WTC फाइनल में मैंने अच्छा खेला था। मुझे लगता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है और यही कारण है कि मैं लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं।
अभी मैं खत्म नहीं हुआ हूं- अजिंक्य रहाणे
इस सीजन रणजी में मुंबई के कप्तान के तौर पर रहाणे ने लगभग 40 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन और भी बेहतरीन रहा था। उन्होंने लगभग 59 की औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में रहाणे तीन बार 90s के स्कोर पर आउट हुए थे। रहाणे का कहना है कि घरेलू क्रिकेट ने ही सबकुछ दिया है तो इसको लेकर उनका जज्बा पहले जैसा ही है।
उन्होंने कहा, "भविष्य का तो नहीं पता, लेकिन मुझे ये जरूर पता है कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। इसी वजह से मैं घरेलू क्रिकेट को अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं।"