अजिंक्य रहाणे ने वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम में वापस आने की उम्मीद जताई है। अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि मैं वापसी करूंगा। अजिंक्य रहाणे ने यह भी कहा कि आत्मा की आवाज यही है कि वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम में मेरी वापसी होगी। लम्बे समय से अजिंक्य रहाणे सीमित प्रारूप की भारतीय टीम से बाहर हैं।
Espncricinfo में बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने वनडे वापसी का भरोसा जताते हुए कहा कि मैं किसी भी नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूँ। नम्बर एक से चार तक मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूँ। दीपदास गुप्ता से बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने यह दावा किया है।
यह भी पढ़ें:भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 3 सबसे शर्मनाक हार
अजिंक्य रहाणे के लिए आकाश चोपड़ा का बयान
आकाश चोपड़ा ने भी अजिंक्य रहाणे के लिए बयान देते हुए कहा था कि उन्हें टीम से बाहर क्यों किया गया इसका पता नहीं है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बेहतरीन खेल के बाद भी अजिंक्य रहाणे को भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 90 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा वे टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान हैं। उन्हें नम्बर चार पर बल्लेबाजी कराई गई थी जहाँ प्रदर्शन भी ठीक ही रहा था लेकिन कुछ अन्य बल्लेबाजों को आजमाते हुए रहाणे को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया।
हालांकि अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बाद अन्य खिलाड़ी भी नम्बर चार पर स्थायी जगह नहीं बना पाए थे। उन्हें भी कुछ मौके मिलने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अजिंक्य रहाणे ने पहले भी वनडे टीम में वापसी का भरोसा जताया था। टी20 प्रारूप से भी अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिल रही है। सिर्फ टेस्ट प्रारूप में ही रहाणे को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है। देखना होगा कब तक उनकी सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी होती है।