भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने कहा है कि पिछले काफी दिनों से नंबर चार पर बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। वह उस स्थान पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। विश्वकप 2019 में भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी की समस्या टीम के सामने उभरकर सामने आई।
उस टूर्नामेंट में इस नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी पहले विजय शंकर और फिर बाद में ऋषभ पंत को दी गई लेकिन दोनों ही बल्लेबाज इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सेट नहीं हो सके। उन्होंने शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के वार्षिक पुरस्कार समारोह में अपने संबोधन में कहा, ‘संयोग से मेरी संख्या (पुरस्कार वितरण के दौरान) यहां भी चार है और मैं वास्तव में नंबर 4 पर बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं।’
वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को एक मजबूत टीम के रूप में देखा जा रहा है लेकिन इस पर अजिंक्य रहाणे का कहना है कि यह आसान नहीं होगा क्योंकि मेजबान अपने घर में ज्यादा खरतनाक हैं और भारत को भी उनका सम्मान करना चाहिए। रहाणे ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह एक खतरनाक और अप्रत्याशित टीम है। मैं भी वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाली इस सीरीज को गंभीरता से देख रहा हूं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : नवदीप सैनी के करियर को खत्म करना चाहते थे भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी- गौतम गंभीर
वहीं आने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर रहाणे ने कहा, ‘हमें उनका सम्मान करना चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मेरे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना महत्वपूर्ण है और मैं हमेशा अपनी टीम के लिए योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा हूं और मैं वहां जाउंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा।’
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं