ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद घर पहुंचने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का जोरदार स्वागत हुआ। घर पहुंचने पर रहाणे के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसी बीच अजिंक्य रहाणे से "कंगारू केक" काटने को कहा गया लेकिन उन्होंंने इससे साफ इंकार कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को सेलिब्रेट करने के लिए अजिंक्य रहाणे के पड़ोसियों ने एक स्पेशल केक ऑर्डर किया था। इस पर रहाणे की ट्रॉफी के साथ तस्वीर थी। कई तरीकों से ऑस्ट्रेलिया को इस केक में दर्शाया गया था। एक कंगारू भारतीय झंडा पकड़े हुए बैठा है। जैसा कि आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं। अजिंक्य रहाणे से ये केक काटने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को रिलीज नहीं करना चाहिए था
अजिंक्य रहाणे को लेकर आई ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
अजिंक्य रहाणे की इस शालीनता ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?