पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जब कप्तान थे तो उन्होंने अपने फॉर्म को इतना नीचे नहीं गिरने दिया, जो एक कप्तान के तौर पर उनकी महानता थी।
स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में अजीत अगरकर ने कहा "मुझे नहीं लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली के ऊपर कप्तानी को लेकर इतना ज्यादा फर्क पड़ेगा। मेरे हिसाब से विराट कोहली की सबसे अच्छी बात ये थी कि जब वो कप्तान थे तो उन्होंने अपनी फॉर्म को ज्यादा गिरने नहीं दिया। अतिरिक्त दबाव की वजह से उनके रन बनने कम नहीं हुए जो कई बार हो जाता है। एक कप्तान के तौर पर ये उनकी महानता थी।"
टीम मैनेजमेंट को ये फैसला करना होगा कि वो विराट कोहली से क्या चाहते हैं - अजीत अगरकर
अगरकर के मुताबिक अब विराट कोहली के ऊपर से कप्तानी का बोझ कम हो गया है और ऐसे में ये टीम मैनेजमेंट के ऊपर है कि वो कोहली को किस तरह से मैनेज करते हैं।
उन्होंने आगे कहा "अब कप्तानी का दबाव कम हो गया है और शायद अभी भी उनके लिए एक रोल रहे कि वो ज्यादा आक्रामक तरीके से खेलते हैं या फिर पारी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। अब ये फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है कि वो क्या चाहते हैं। विराट कोहली के रन भारत के लिए काफी अहम हैं। जब भी वो रन बनाते हैं, भारतीय टीम जरूर जीत हासिल करती है। इसलिए उनका फॉर्म भारत के लिए काफी अहम है।"
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली के बल्ले से रनों की उम्मीद पूरे भारत को होगी। वो खुद ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे।