अजीत अगरकर को ऑस्ट्रेलिया में रोका गया, नई टीम खड़ी करेंगे गौतम गंभीर! सामने आया BCCI का मास्टरप्लान

Neeraj
गंभीर और अगरकर साथ रहकर करेंगे काम (Photo Credit- X/@mufaddal_vohra)
गंभीर और अगरकर साथ रहकर करेंगे काम (Photo Credit- X/@mufaddal_vohra)

Team India future planning during Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया में हैं और उन्हें पूरे दौरे तक वहां रुकने को बोला गया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद टीम की खिल्ली उड़ रही है। हेड कोच गौतम गंभीर को आए अभी अधिक दिन नहीं हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि एक मजबूत टीम तैयार करने में उन्हें साल डेढ़ साल का समय लग जाएगा। आने वाले समय में भारत को हर फॉर्मेट में कुछ निश्चित खिलाड़ियों के साथ उतरते देखा जा सकता है। गंभीर का प्लान एकदम से नई टीम खड़ी करने का है।

Ad

सीनियर्स को बताना होगा अपना प्लान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता और कोच सीनियर खिलाड़ियों से उनके करियर के बारे में आगे का प्लान जानना चाहते हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन 35 या उससे अधिक की उम्र के हो चुके हैं। इनमें से अश्विन कई सालों से लगातार टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं। अब इन खिलाड़ियों को बताना होगा कि वे आगे अपना करियर किस रूप में देख रहे हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पास अधिक समय नहीं होगा और इसमें वे अपनी कोर को बनाए रखना चाहेंगे। हालांकि, इसके बाद वे टीम में बड़े बदलाव करने का प्लान कर रहे हैं जिसमें खास तौर से टी20 फॉर्मेट शामिल है।

स्पेशलिस्ट के साथ टी20 फॉर्मेट खेलना चाहते हैं गंभीर

गंभीर की एक सबसे बड़ी सोच ये है कि वो टी20 फॉर्मेट में स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही देखना चाहते हैं। हालिया समय में भारत ने अधिकतर टी20 अपने से कमजोर देशों के खिलाफ या ऐसी टीमों के खिलाफ खेले हैं जिन्होंने अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में भारत ने भी सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दिया है।

भारत के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन अन्य फॉर्मेट में नहीं खेल पा रहे हैं। गंभीर का प्लान ये है कि अब टी-0 में 34 ऑल फॉर्मेट के खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी के सभी खिलाड़ी युवा हों और केवल इसी फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट हों।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications