भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा था कि उन्हें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोहली को टीम से ड्रॉप करना सही नहीं होगा।
दरअसल विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर कपिल देव ने कहा था कि उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। कपिल देव के मुताबिक अगर अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज को बेंच पर बैठाया जा सकता है तो फिर विराट कोहली को क्यों नहीं बाहर किया जा सकता है।
कोहली को रिप्लेस करने की बात सही नहीं है - अजित अगरकर
वहीं अजित अगकर का मानना है कि विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर को टीम से ड्रॉप करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा 'खराब फॉर्म से गुजरना जीवन का एक हिस्सा है। हर एक प्लेयर को इस दौर से गुजरना पड़ा है। विराट कोहली अपने बेस्ट में नहीं दिखे हैं और इसी वजह से हर किसी को फिक्र है। कोहली को रिप्लेस करने की काफी बातें हो रही हैं लेकिन मुझे लगता है कि ये सही नहीं है।'
आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी कपिल देव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर जो बयान दिया है मैं उससे सहमत नहीं हूं। विराट के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है कि इस तरह के बयान दिए जाएं। विराट को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई जा रही है। उन्होंने देश के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 70 शतक बनाना आसान काम नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि बोर्ड उन्हें बाहर बैठाने का फैसला लेगा।