Team Indian Another Injury Problem After Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में इंजरी की समस्या से परेशान होना पड़ा है। मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हुए ऋषभ पंत अभी तक दोबारा कीपिंग ग्लव्स के साथ नहीं उतर पाए हैं। बल्लेबाजी में भी वह दिक्कतों का सामना पेश करते नजर आए थे। उन्होंने 74 रन जरूर बनाए मगर अगर वह पूरी तरह फिट होते तो 30.40 और रन बना सकते थे। अब पंत के बाद टीम इंडिया का एक और उपयोगी खिलाड़ी मैदान के बाहर चला गया है।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका!
भारतीय टीम के लिए एजबेस्टन टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के हीरो और 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद एक स्पेल फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए। काफी देर तक उन्होंने बाउंड्री लाइन पर फीजियो से उपचार लिया लेकिन उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर के अनुसार उनके बैक का इश्यू काफी पुराना है।
कितनी गंभीर है ये इंजरी?
इससे पहले आईपीएल 2025 में भी पहले हाफ में इसी कारण वह बाहर रहे थे। शायद यही कारण हो सकता है कि नई बॉल से भी उन्हें स्पेल नहीं मिला और सिराज ने जिम्मा संभाला। आकाशदीप की यह इंजरी कितनी गंभीर है इस पर आने वाला अपडेट ही बता सकता है। मगर अक्सर गेंदबाजों के साथ होने वाले बैक इश्यू इतनी जल्दी दूर नहीं होते हैं। बुमराह भी इसी समस्या से सालों जूझने के बाद अब खेल रहे हैं। अभी भी उनका वर्कलोड मैनेजमेंट जारी है। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर भी सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस मैच में चार साल बाद टेस्ट में वापसी की है।
खल सकती है टीम को आकाश की कमी
आकाशदीप निश्चित ही इस वक्त टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम के उपयोगी शख्स हैं। उन्होंने एजबेस्टन में 10 विकेट लिए। लॉर्ड्स की पहली पारी में हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिल पाया। मगर दूसरी पारी में उन्होंने तेजतर्रार बल्लेबाजी कर रहे नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाजी हैरी ब्रूक का विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई थी। ऐसे में अगर बची हुई दूसरी पारी में वह फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलेगी।