IND vs AUS: भारत को लगा बड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज सिडनी टेस्ट से हुआ बाहर; गौतम गंभीर ने बताई वजह 

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Akash Deep is out of Sydney test due to injury: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल तेज गेंदबाज आकाशदीप चोट के चलते सिडनी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टेस्ट मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के हेडकोच गौतम गंभीर ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि आकाशदीप चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं। हालांकि, उनकी जगह कौन प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

आकाशदीप की पीठ में समस्या है जिसकी वजह से ही वह सिडनी टेस्ट से बाहर हुए हैं। उनके चोट के चलते इस मैच से बाहर होने की रिपोर्ट्स बीते बुधवार से ही चल रही थीं जिसकी अब कोच गंभीर ने पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा था कि आकाशदीप की जगह हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे, लेकिन फिलहाल इसको लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है।

इस दौरे पर अब तक एक भी मैच नहीं खेले प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। कृष्णा ने अभ्यास मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन भी किया है। जसप्रीत बुमराह के ऊपर बढ़ते वर्कलोड को देखते हुए ही भारत को प्लेइंग इलेवन का बदलाव करना होगा।

क्या ऋषभ पंत को किया जाएगा बाहर?

तमाम रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाएंगे। कोच गंभीर ने तो प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है, लेकिन फिलहाल पंत पर तलवार लटक रही है। लगातार इस सीरीज में अपना विकेट फेंक रहे पंत से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं है।

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जब पंत खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे तब महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें खूब डांटा था। अब ऐसा समझा जा रहा है कि ध्रुव जुरैल को अंतिम टेस्ट में पंत की जगह मौका मिल सकता है। जुरैल ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच में अच्छा अर्धशतक भी जड़ा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications