'13 गेंद में दो विकेट', आकाश दीप ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर; जमकर हुई तारीफ 

Neeraj
Photo Credit: X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@mufaddal_vohra

Fans React on Akash Deep Performance: टीम इंडिया मौजूदा समय में बांग्लादेश टीम की मेजबानी कर रही है और दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। दूसरे टेस्ट का आयोजन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पहले दिन के लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम ने दो विकेट चटकाए और ये दोनों विकेट आकाश दीप ने हासिल किए।

आकाश दीप को चेन्नई टेस्ट के बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला है, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सबसे पहले जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने शादमान इस्लाम को अपना निशाना बनाया। आकाश दीप ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया, जो 24 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस को एक बार फिर से प्रभावित करने में सफल रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

कानपुर टेस्ट में आकाश दीप की गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट मैच में पहला विकेट लिया।)

(मैं फिर कह रहा हूं, आकाश दीप इस समय जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। अगर भारत फॉर्म के आधार पर टीम चुनता है तो वह इस समय मोहम्मद सिराज से कहीं आगे हैं।)

(टेस्ट में चौथे पेसर की जगह आसानी से पक्की कर ली है इस शख्स ने।)

गौरतलब हो कि चेन्नई टेस्ट में भी आकाश दीप ने लाजवाब गेंदबाजी की थी और दो गेंदों में लगातार दो विकेट चटकाए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास गति के साथ-साथ सटीक लाइन लेंथ भी है, जो विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है।

कई फैंस का मानना है कि आकाश दीप बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर काम आ सकते हैं। आकाश दीप ने अपना टेस्ट डेब्यू इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उस सीरीज में भी वह अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now